Punjab News: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) मंगलवार को दिल्ली में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann), राज्य के मंत्रियों और पार्टी विधायकों (party MLAs) से मुलाकात करेंगे। यह बैठक दिल्ली विधानसभा चुनावों में आप की करारी हार और पार्टी की पंजाब इकाई में बढ़ते असंतोष की अटकलों के बीच हो रही है।
दिल्ली विधानसभा की नई दिल्ली सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवेश वर्मा ने आप प्रमुख को हराया है। विपक्षी नेता पंजाब में भी आप का इसी तरह का हाल होने की बात कह रहे हैं जहां 2024 के लोकसभा चुनाव में आप के 13 उम्मीदवार में से केवल 3 ही जीत पाए थे। पंजाब एकमात्र ऐसा राज्य है जहां आप अभी सत्ता में है ऐसे में मंगलवार की बैठक का नतीजा पार्टी की भविष्य की दिशा और स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है।(भाषा)