आईएएस अशोक खेमका का फिर तबादला

गुरुवार, 2 अप्रैल 2015 (08:56 IST)
चंडीगढ़। हरियाणा में राबर्ट वाड्रा के खिलाफ भूमि आवंटन में कथित अनियमितता का मामला उठाने वाले आईएएस अधिकारी अशोक खेमका के भाजपाराज में भी अच्छे दिन नहीं आए हैं। मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर ने बुधवार रात फिर से स्थानांतरण कर दिया।
 
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि नवंबर में परिवहन आयुक्त के तौर पर नियुक्त किए गए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी खेमका का स्थानांतरण कर दिया गया है। उन्हें पुरातत्व और संग्रहालय विभाग के सचिव और महानिदेशक की दोहरी जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है।
 
खेमका उन नौ आईएएस अधिकारियों और एक हरियाणा सिविल सर्विस अधिकारी में शामिल हैं जिनके स्थानांतरण और नियुक्ति के आदेश हरियाणा सरकार ने तत्काल प्रभाव से जारी किए हैं।
 
1993 में आईएएस अधिकारी के तौर पर पहली बार नियुक्त कंप्यूटर इंजीनियर खेमका का 22 साल में करीब 50 बार स्थानांतरण हो चुका है और कुछ पोस्टिंग तो उनकी महज कुछ महीने के लिए हुई। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें