दिफू। असम के कार्बी आंगलोंग जिले के रोंगबोंगवे पुलिस थाने में सुरक्षाकर्मियों के बीच की आपस की लड़ाई में 1 पुलिसकर्मी की मौत हो गई और 1 अन्य घायल हो गया। पुलिस अधीक्षक, देबजीत देउरी ने बताया कि घटना शुक्रवार रात को उस समय घटी, जब पुलिस बैरक की रसोई में आपस की लड़ाई के दौरान 11वीं बटालियन के कुछ पुलिसकर्मियों ने गोली चला दी।