ISKP Module Case : आईएसकेपी मॉड्यूल मामले में गिरफ्तार सूरत की एक महिला के साथ कथित रूप से संपर्कों को लेकर पूछताछ के लिए गुजरात आतंकवाद विरोधी दस्ता (ATS) हैदराबाद से एक पुरुष और एक महिला को यहां लाया है। इन सभी के खिलाफ यूएपीए के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। गौरतलब है कि आईएसकेपी एक परंपरागत सलाफी-जिहादी संगठन और संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादी संगठन है।
सूत्रों ने बताया कि दोनों से इसलिए पूछताछ की जा रही है, क्योंकि वे लोग सूरत की महिला सुमेराबानु मलिक के साथ कथित रूप से संपर्क में थे। मलिक और चार अन्य लोगों को इस्लामिक स्टेट ऑफ खोरासान प्रांत (आईएसकेपी) मॉड्यूल मामले में गिरफ्तार किया गया है।
श्रीनगर के रहने वाले तीन पुरुषों उबेद नासिर मीर, हनान हयात शोल और मोहम्मद हाजिम शाह को पोरबंदर में पकड़ा गया जबकि मलिक को सूरत से हिरासत में लिया गया। पांचवां आरोपी जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर का रहने वाला जुबैर अहमद मुंशी है जिसे एटीएस ने 12 जून को गिरफ्तार किया। इन सभी के खिलाफ यूएपीए के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)