नीतीश कुमार के काफिले पर हमला, बाल-बाल बचे

शुक्रवार, 12 जनवरी 2018 (14:58 IST)
बक्सर। बक्सर जिले के नंदन गांव में विकास समीक्षा यात्रा के लिए पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमले में कई गाड़ियों के शीशे टूट गए। नीतीश को किसी तरह वहां से सुरक्षित निकाला गया।
 
बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री के काफिले पर हमला कर दिया और जमकर पत्थरबाजी की, जिससे काफिले में कई गाड़ियों के शीशे टूट गए हैं। मुख्यमंत्री के काफिले पर अचानक हुए इस हमले से भगदड़ की स्थिति मच गई।
 
घटना के बाद सीएम नीतीश कुमार गांव से सुरक्षित निकालकर वहां से दो किलोमीटर दूर एक फॉर्म पर ले जाया गया है जहां उन्होंने एक सभा को भी संबोधित किया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी