पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार शाम करीब सवा सात बजे विहिप जिलाअध्यक्ष सौरभ मिश्रा महादिया गांव में दुष्यंत दीक्षित के जन्म दिवस की पार्टी से वापस भोंगाव लौट रहे थे। महादिया और नोरंगाबाद के बीच मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने उनपर फायरिंग कर दी। गोली उनके करीब से निकल गई जिससे वह बाल-बाल बच गए।