पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि गर्गपुर गांव निवासी मुन्ना यादव (35) शनिवार शाम अपने ऑटो रिक्शा में बदौसा से सवारी भरकर चंदौर जा रहा था। उसने वाहन में गैस सिलेंडर लेकर सवार हुए तीन युवकों से 40 रुपए किराया मांगा, लेकिन वे 30 रुपए ही देने की बात कहने लगे।