जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हिमस्खलन की चेतावनी

बुधवार, 9 दिसंबर 2020 (18:29 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के ऊंचाई वाले स्थानों पर बुधवार शाम को भारी हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई। जम्मू-कश्मीर सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के निदेशक आमिर अली ने बताया कि आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बांदीपोरा जिले के सीमावर्ती कस्बे गुरेज के ऊंचाई वाले स्थानों पर भारी हिमस्खलन की चेतावनी (ऑरेंज अलर्ट) जारी की है।
ALSO READ: Weather update : उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में शुष्क एवं सर्द मौसम, जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी
उन्होंने बताया कि पुंछ, किश्तवाड़, कूपवाड़ा, गंदेरबल और कारगिल जिलों के ऊंचाई वाले स्थानों पर मध्यम खतरे तथा रामबन, अनंतनाग, कुलगाम, बारामूला और लेह में निम्न खतरे वाले हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई है।
 
अली ने बताया कि इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को आगाह किया गया है कि वे अगले 24 घंटों के लिए हिमस्खलन की आशंका वाले क्षेत्रों की ओर नहीं जाएं। किसी भी आपातकालीन स्थिति में बाहर निकलने की जरूरत पड़े तो भी अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। (वार्ता)(फ़ाइल चित्र)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी