नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) नीत भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि उसकी आयुष्मान भारत योजना का फायदा कमजोर तबकों, मध्यम वर्गों और गरीबों को नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि इसके दायरे में केवल वहीं लोग आते हैं जिनके पास मोबाइल फोन और फ्रिज नहीं है।
उन्होंने कहा कि यह योजना सफेद हाथी बनकर रह गई है, क्योंकि न तो यह दिल्ली के लोगों के लिए लाभदायक है और इसमें लोगों के स्वास्थ्य देखभाल पर ध्यान देने की बजाय बीमा कंपनियों को अधिक भुगतान किया गया है। इसी वजह से यह सफेद हाथी बनकर रह गई है।