वडोदरा में तनाव, बल्क एसएमएस पर प्रतिबंध

मंगलवार, 30 सितम्बर 2014 (14:52 IST)
वडोदरा गुजरात के वडोदरा में शनिवार की रात दो समुदायों के बीच हुई हिंसा के बाद तनाव को बढ़ने से रोकने के लिए प्रशासन ने मोबाइल फोन और इंटरनेट के जरिये भेजे जाने वाले बल्क एसएमएस पर प्रतिबंध लगा दिया है। पुलिस ने 40 लोगों को गिरफ्तार किया। 
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों समुदाय के लोगों ने एक दूसरे पर पथराव किया और कई वाहनों में आग लगा दी। भीड़ पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस को आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा।
 
वडोदरा में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने पैरा मिलिट्री फोर्स को वडोदरा में तैनात किया है, जो अहमदाबाद से 110 किलोमीटर दूर है।
 
वडोदरा में तनाव की शुरुआत सोशल मीडिया पर किये गये एक पोस्ट के बाद हुई। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया को कुछ लोग सांप्रदायिक तनाव फैलाने के लिए प्रयुक्त कर रहे हैं और भड़काने वाले बयान पोस्ट कर रहे हैं। राज्य के गृह सचिव एसके नंदा ने बताया कि अब तक इस मामले में 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें