अक्षय तृतीया की शाम को लगभग 5.30 बजे दर्शन के लिए बांकेबिहारी मंदिर के पट खुलते ही दर्शन के लिए लोग मंदिर पर जुट गए, वहीं वृंदावन के राधा दामोदर मंदिर, राधारमण, राधा गोपीनाथ, राधा गोकुलानंद, राधा मदनमोहन, राधा गोविंद देव, राधा श्याम सुंदर मंदिर सहित प्राचीन मंदिरों में ठाकुरजी अपने भक्तों को सर्वांग चंदन दर्शन देंगे। अक्षय तृतीया से धर्मनगरी के सभी प्रमुख मंदिरों में फूल बंगले बनने प्रारंभ हो जाएंगे। बड़ी तादाद में पहुंचे भक्तगण ठाकुरजी के चरण दर्शन पाकर झूमते और आनंदित नजर आ रहे हैं। मंदिर सेवायत का कहना है कि वर्ष में एक बार अक्षय तृतीया पर ठाकुरजी के चरणों के दर्शन होते हैं और इन चरण दर्शनों को पाकर भक्तगण आल्हादित हो उठते हैं।