उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'आपमें से कई ने कहा प्राथमिकी दर्ज कराइए, मैं पीछा करने, मौत की धमकी देने और गालिया दंने के खिलाफ बयान दर्ज कराने के लिए आज मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश हुई।'
दिल्ली महिला आयोग के एक सार्वजनिक काय्रक्रम में उन्होंने कहा कि पिछले काफी दिनों से एक अज्ञात व्यक्ति का फोन मुझे आ रहा है और वह मुझे बलात्कार करने, यौन उत्पीड़न करने और यहां तक कि मुझे गोलियां मार देने की धमकी दे रहा है।