पठानकोट हमले के शहीद के मकान पर चला बुल्डोजर

गुरुवार, 11 अगस्त 2016 (10:47 IST)
बेंगलुरू। पठानकोट हमले में शहीद हुए लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन के बेंगलुरू स्थित घर का एक हिस्सा नाला बनाने के लिए चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान में तोड़ दिया गया है। 
 
सन 2002 से 2004 के बीच निरंजन के परिजनों ने राजाकलुवे में मकान बनाया था। अतिक्रमण हटाओ अभियान में जिस हिस्से को तोड़ा गया है उसमें वह कमरा भी शामिल है जो उनकी शादी के लिए बनवाया गया था। 
 
उल्लेखनीय है कि इसी साल अप्रैल माह में पठानकोट में हुए आतंकी हमले में लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन शहीद हुए थे। 
 
लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन कुमार बम डिस्पोज़ल विशेषज्ञ थे, और वह पठानकोट एयरबेस में पाकिस्तान-स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों द्वारा 2 जनवरी को किए गए हमले के खत्म हो जाने के बाद एक ग्रेनेड को डिफ्यूज़ करते हुए शहीद हो गए थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें