West Bengal : बंगाली अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी भाजपा में शामिल

सोमवार, 1 मार्च 2021 (22:18 IST)
कोलकाता। बंगाल विधानसभा चुनाव से भाजपा को एक और सफलता मिली है। दरअसल, बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गई। 
 
इस अवसर पर विजयवर्गीय और घोष ने चटर्जी को भाजपा का झंडा सौंपा। दिलीप घोष ने कहा कि हम श्राबंती का भाजपा में स्वागत करते हैं। जानकारी के मुताबिक कुछ अन्य लोग भी इस अवसर पर भाजपा में शामिल हुए। 
श्राबंती चटर्जी 1997 से बंगाली फिल्मों में काम कर रही हैं। वे अब तक कई फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। उल्लेखनीय है कि बंगाल में 8 चरणों में वोट डाले जाएंगे। 2 मई को चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी