मुंबई में बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (34) की मौत के मामले से पहले ही खलबली मची है। राजपूत अपने उपनगर बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में 14 जून को मृत मिले थे। इससे पहले राजपूत की पूर्व प्रबंधक दिशा सालियान की 9 जून को कथित रूप से एक ऊंची इमारत से गिरने से मौत हो गई थी। करीब 1 महीने पहले 15 मई को टीवी अभिनेता मनमीत ग्रेवाल ने भी मुंबई में अपने घर में फांसी लगा ली थी। टेलीविजन अभिनेता समीर शर्मा (44) भी उपनगर मलाड स्थित अपने घर में बुधवार को मृत मिले थे। (भाषा)