सीएम भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल गिरफ्तार, 15 दिन की जेल

मंगलवार, 7 सितम्बर 2021 (15:54 IST)
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल को पुलिस ने मंगलवार को आगरा से गिरफ्तार कर लिया। उन्हें आज रायपुर जिला अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 15 दिन के लिए जेल भेज दिया गया। 
 
नंद कुमार बघेल पर ब्राह्मणों के खिलाफ विवादस्पद बयान देने को लेकर धार्मिक सौहाद्र बिगाड़ने का मामला दर्ज किया गया है।
 
उल्लेखनीय कि राजधानी रायपुर में ब्राह्मण समाज द्वारा लिखित शिकायत की गई थी कि नंदकुमार बघेल द्वारा वर्ग विशेष पर अमर्यादित टिप्पणी की गई जिससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं।
 
सीएम भूपेश बघेल ने स्पष्ट कहा था कि उनकी सरकार सभी को एक ही दृष्टि से देखती है। उनके पिता नंदकुमार बघेल से उनके वैचारिक मतभेद शुरू से हैं, ये बात सभी को पता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी