Bihar board 10th result 2020: बिहार बोर्ड 10वीं का परीक्षा परिणाम

मंगलवार, 26 मई 2020 (12:30 IST)
पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना ने मंगलवार को बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए। बिहार में 10वीं की परीक्षा में 80.59 फीसदी बच्चे पास हुए। रोहतास के हिमांशु राज ने परीक्षा में टॉप किया।

बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र अब अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com और onlinebseb.in पर देख सकते हैं।

बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 30 प्रतिशत अंक लाने वाला छात्र पास माना जाता है। इस लिहाज से छात्र के लिए हर विषय में कम से कम 30 अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। बिहार बोर्ड के मुताबिक छात्र को अंग्रेजी और वैकल्पिक विषय को छोड़कर बाकि के सभी विषयों में पासिंग मार्क्स प्राप्त करना होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी