पाक सेना ने की पुंछ में LOC के पास गोलाबारी, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
मंगलवार, 26 मई 2020 (09:53 IST)
जम्मू। पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम इलाकों में मंगलवार को गोलियां चलाईं और गोलाबारी की। भारतीय जवानों ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।
रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास मंगलवार तड़के बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागे।
उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। अधिकारियों ने बताया कि आखिरी समाचार मिलने तक दोनों ओर से गोलाबारी जारी थी। उन्होंने बताया कि इसमें फिलहाल किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। (भाषा)