बिहार के आदर्श को गूगल में 1.20 करोड़ का पैकेज

रविवार, 3 जून 2018 (12:35 IST)
पटना। बिहार के मैकेनिकल इंजीनियर आदर्श शर्मा को गूगल ने एक करोड़ बीस लाख रुपए सालाना वेतन पर नौकरी दी है। वह सॉफ्टवेअर इंजीनियर के रूप में अपने करियर की शुरुआत करेंगे। 
 
आदर्श आइआइटी, रुड़की में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के छात्र हैं। वह अगस्त में जर्मनी के म्यूनिख स्थित गूगल के ऑफिस में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर योगदान देंगे।
 
आदर्श ने बारहवीं तक की पढ़ाई पटना के बीडी पब्लिक स्कूल से की है। आदर्श कहते हैं, शुरू से उनकी रुचि मैथ्स और प्रोग्रामिंग में थी। लगभग दो माह तक गूगल ने ऑनलाइन और ऑफलाइन इंटरव्यू के बाद आदर्श का चयन किया है।
 
गूगल द्वारा पूछे गए इंटरव्यू में मेरा कंपीटिशन में हिस्सा लेना बहुत लाभदायक रहा। मेरा कैंपस सिलेक्शन कहीं और हुआ था। गूगल में मेरा ऑफ कैंपस सिलेक्शन है।
 
आदर्श के पिता वीरेंद्र शर्मा एडवोकेट हैं, वहीं मां अनीता शर्मा हाउसवाइफ हैं। उनका छोटा भाई अमनदीप आईआईटी पटना से मेकेनिकल इंजीनियरिंग कर रहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी