भारी बारिश से कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट, कई ट्रेनें रद्द
शनिवार, 4 सितम्बर 2021 (21:34 IST)
बिहार में भारी बारिश और नदियों के उफान के कारण कई जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। इन जिलों में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है।
समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर बाढ़ के कारण रेलवे ने 12 ट्रेनों को रद्द किया है, जबकि कई ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जा रहा है।
रेलवे ने 4 ट्रेनों का आंशिक परिचालन करने का फैसला किया है। इसमें दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को दरभंगा से वाया सीतामढ़ी नरकटियागंज चलाया जा रहा है।