त्रिवेदी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव से उनका अपना परिवार संभल नहीं रहा है तो उनकी पार्टी से उत्तर प्रदेश कैसे संभलेगा। उन्होंने कहा, समाजवादी पार्टी से उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था तो संभल नहीं पा रही थी अब घर के अंदर की कानून व्यवस्था भी उनके हाथ से निकल गई है।
भाजपा प्रवक्ता ने यहां पार्टी कार्यालय में कहा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में सपा को परिवार बचाना है, जबकि कांग्रेस को अपनी जमानत बचानी है और बहुजन समाज पार्टी को अपनी जमीन बचानी है। इसलिए भाजपा का सभी दलों में खौफ है और सभी पार्टियों के नेता भाजपा में अपने आप आ रहे हैं।