भाजपा नेता बोला, आजम खान की बेटी और बीबी से रेप हो जाए तो...

बुधवार, 3 अगस्त 2016 (12:31 IST)
नई दिल्ली। बुलंदशहर में मां, बेटी से बलात्कार के बाद विवादास्पद बयानों की बाढ़ सी आ गई है। भाजपा प्रवक्ता आईपी सिंह के फेसबुक पर किए एक शर्मनाक पोस्ट पर बवाल हो गया।
 
आईपी सिंह ने आजम खान पर हमला करते हुए इस पोस्ट में लिखा है कि मियां आजम खान की बेटी और बीबी से गैंगरेप हो जाए, तब आजम की आंख खुलेगी। 
 
उन्होंने कहा कि मां के सामने बेटी का रेप हुआ। मैं अपनी पत्नी के साथ अपनी बेटी को देख कर रोता रहा। इस आदमी की ऐसी भाषा होती है क्या? ये नालायक मंत्री देश तोड़ने की बात करता है, भारत मां को डायन कहता है, लेकिन अब तो हद हो गई। आईपी सिंह ने इस पर माफी मांगने से भी इनकार कर दिया।
 
गौरतलब है कि वरिष्ठ सपा नेता और उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खान ने बुलंदशहर हाईवे गैंगरेप केस में साजिश की ओर इशारा किया था। आजम ने कहा था कि गैंगरेप की घटना राजनीतिक साजिश  भी हो सकती है।
 
हालांकि बयान पर सफाई देते हुए आजम खान ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि यह घटना विरोधियों की साजिश है। उन्होंने कहा कि मेरा कहना था कि यूपी में चुनाव करीब हैं इसलिए कई सारी घटनाएं हो रही हैं, इनकी जांच करने की जरूरत है।

वेबदुनिया पर पढ़ें