'डॉन' अखबार ने खुजदार के उपायुक्त यासिर इकबाल दश्ती के हवाले से बताया कि विस्फोट खुजदार जिले के ज़ीरो प्वाइंट के पास हुआ, जब बस वहां से गुजर रही थी। विस्फोट में चार बच्चों की मौत हो गई जबकि 38 अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।