पाकिस्तान में स्कूल बस पर आतंकी हमला, 4 बच्चों की मौत, 38 घायल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 21 मई 2025 (11:38 IST)
Terrorist attack on school bus : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बुधवार को सुबह एक स्कूल बस को निशाना बनाकर किए गए बम विस्फोट में कम से कम चार बच्चों की मौत हो गई जबकि 38 अन्य घायल हो गए। ALSO READ: आसिम मुनीर का प्रमोशन, पाकिस्तान ने क्यों बनाया फील्ड मार्शल?

'डॉन' अखबार ने खुजदार के उपायुक्त यासिर इकबाल दश्ती के हवाले से बताया कि विस्फोट खुजदार जिले के ज़ीरो प्वाइंट के पास हुआ, जब बस वहां से गुजर रही थी। विस्फोट में चार बच्चों की मौत हो गई जबकि 38 अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नक़वी ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि मासूम बच्चों को निशाना बनाने वाले दरिंदों के साथ कोई रियायत नहीं बरती जानी चाहिए। 
edited by : Nrapendra Gupta 
photo courtesy: social media 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी