किशोर ने बताया कि चालक वाहन के कागजात नहीं दिखा सका, मगर उसे जाने दिया गया। कुछ ही देर बाद एक लग्जरी गाड़ी में सवार कई लोग आए और दरोगा सुषमा तथा कांस्टेबल मलिक को लाठी-डंडों से पीटने लगे जिससे वे दोनों घायल हो गए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर पूर्व विधायक के पुत्र अनुज तथा उसके दोस्तों अभिषेक और मुकेश को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।