देहरादून। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच 21 साल से चली आ रही परिसंपत्ति के मामले का हल निकालने का दावा तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कर ही रहे हैं।सीएम धामी देहरादून पहुंचे तो भाजपा ने जोरदार स्वागत कर इस मामले को चुनाव से पहले बड़ा इवेंट बना डाला।जबकि कांग्रेस ने परिसंपत्तियों पर दोनों राज्यों के बीच जो बात हुई है उस पर नाराजगी और विरोध जाहिर किया है।