भाजपा विधायक ने दी 'धमकी' मामले में सफाई

रविवार, 21 दिसंबर 2014 (18:39 IST)
कोटा। भाजपा विधायक भवानी सिंह राजावत का मतदाताओं को कथित रूप से धमकाने का वीडियो सामने आने के बाद उन्होंने रविवार को कहा कि वे मतदाताओं से केवल कांग्रेस की जगह भाजपा को वोट देने के लिए कह रहे थे, क्योंकि कांग्रेस ने उनके लिए कुछ नहीं किया।
 
कोटा के लाडपुरा से भाजपा विधायक राजावत का एक वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें कथित तौर पर उन्हें लोगों से कहते सुना जा सकता है कि अगर वे नगर निकाय चुनावों में भाजपा के लिए वोट नहीं देते तो वे लोगों को घरों से निकाल देंगे।
 
विधायक ने कहा कि मामला नगर निकाय चुनाव से जुड़ा है और मेरी विधानसभा में एक योजना है जिसके तहत करीब 250-300 घरों में लोग अवैध तरीके से रह रहे हैं तथा वे मेरे साथ आए थे। मैंने उनकी गरीबी देखते हुए उन पर दया दिखाई और उन्हें उन घरों में रहने दिया। बाद में उन्हें पुनर्वास योजना के तहत कुछ अन्य स्थानों पर भेज दिया।
 
राजावत ने आरोप लगाया कि जब निकाय चुनाव आए तो मैंने उनसे कहा कि मैं आपको रहने की जगह दे रहा हूं और बुनियादी सुविधाएं दे रहा हूं इसलिए आप भाजपा को वोट दें, कांग्रेस को नहीं। कांग्रेस ने आपके लिए कुछ नहीं किया और केवल गरीबों का शोषण किया है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें