नई दिल्ली। राजस्थान के अजमेर से भाजपा सांसद सांवर लाल जाट का बुधवार तड़के निधन हो गया। वह 62 वर्ष के थे।
22 जुलाई को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की जयपुर में एक बैठक के दौरान वह बेहोश होकर गिर पड़े थे और बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें बाद में 28 जुलाई को इलाज के लिए दिल्ली लाया गया था जहां सुबह करीब 6:15 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
जाट नरेंद्र मोदी सरकार में जल संसाधन राज्य मंत्री रहे। वह वर्तमान में राजस्थान के राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष थे। सांवर लाल का जन्म 1955 में राजस्थान के अजमेर जिले के गोपालपुरा नामक गांव में हुआ था। (वार्ता)