भाजपा ने सिद्धारमैया के खिलाफ एसीबी में की शिकायत

मंगलवार, 17 अक्टूबर 2017 (18:29 IST)
बेंगलुरु। कर्नाटक भाजपा ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में शिकायत दर्ज कराई है और उन पर जमीन को गैरकानूनी रूप से अधिसूचना से बाहर कर बेंगलुरू विकास प्राधिकरण को 300 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है।
 
कुछ दिन पहले पार्टी के अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रमुख बीजे पुट्टस्वामी ने मुख्यमंत्री पर जमीन को गैरकानूनी रूप से अधिसूचना से बाहर करने का आरोप लगाया था। शिकायत में बृहत बेंगलुरू महानगर पालिका के पूर्व सदस्य एवं भाजपा नेता एन आर रमेश ने सिद्धरमैया एवं वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों का नाम लिया और उनपर बेंगलुरू विकास प्राधिकरण को 300 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया।
 
पुट्टस्वामी ने 10 अक्टूबर को आरोप लगाया था कि सिद्धारमैया बेंगलुरू उत्तर तालुक के भूपसंद्रा में सर्वे संख्या 20 एवं 21 में छ: एकड़ से ज्यादा जमीन को अधिसूचना से बाहर करने के लिए सीधे-सीधे जिम्मेदार हैं जिससे 300 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
 
उन्होंने इसे साफ तौर पर भ्रष्टाचार का मामला बताते हुए कहा था कि वह एसीबी के सामने मामला उठाएंगे।
 
सिद्धारमैया ने भाजपा पर पलटवार करते हुए इसे अगले साल निर्धारित विधानसभा चुनाव से पहले अपनी छवि खराब करने के इरादे से लगाया गया झूठा आरोप बताया था और कहा था कि वह पुट्टस्वामी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि ऐसे कोई दस्तावेज नहीं है जिनसे यह पता चले कि उन्होंने ऐसा कोई आदेश जारी किया था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी