गांधी ने ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत के सौवें स्थान पर खिसकने के संबंध में ट्विटर पर शायरी के जरिए व्यंग्य किया था। उन्होंने लिखा था- "भूख है तो सब्र कर, रोटी नहीं तो क्या हुआ, आजकल दिल्ली में जेरे बहस है ये मुद्दआ।'
इस पर श्रीमती ईरानी ने इसी शेर के अंदाज में शनिवार को ट्वीट किया- ऐ सत्ता की भूख, सब्र कर, आंकड़े साथ नहीं तो क्या हुआ, खुदगर्जों को जमा कर, मुल्क की बदनामी का शोर तो मचा ही लेंगे।'
इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने भी ट्वीट करके कहा था, 'उन लोगों को प्रबुद्ध करने के लिए ग्लोबल हंगर इंडेक्स पर तथ्य बनाम गल्प, जो तथ्यों को तोड़-मरोड़कर देश को नीचा दिखाना चाहते हैं।' (वार्ता)