मंबई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के भांडुप में हुए उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार ने शिवसेना की उम्मीदवार को 4,792 मतों के अंतर से हराया। इसके साथ ही मुंबई नगर निकाय में दोनों दलों के प्रतिनिधियों की संख्या में अंतर और कम हो गया।
बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि भाजपा उम्मीदवार जागृति पटेल को वार्ड संख्या 116 में 11,129 मत मिले जबकि शिवसेना की उम्मीदवार मीनाक्षी पाटिल को 6,337 मत मिले।
इस जीत के साथ ही, 227 सदस्यीय बीएमसी में भाजपा के प्रतिनिधियों की संख्या बढ़ कर 82 हो गई है जबकि शिवसेना के प्रतिनिधियों की संख्या 84 ही बनी हुई है। उपचुनाव बुधवार को हुआ था। कांग्रेस की ओर से प्रमिला सिंह इस चुनाव में खड़ी हुई थीं। (भाषा)