दूसरी घटना सिविल लाइंस थाने के जमालपुर इलाके की है, जहां मोहम्मद इदरीस (45) की भी शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। परिवार वालों ने बताया कि इदरीस का बैंक खाता नहीं था लेकिन 4 दिन से वे एक स्थानीय बैंक के चक्कर इस उम्मीद में काट रहा थे कि उनके पुराने नोट बदल जाएंगे। भारी भीड़ के कारण वे नोट बदल नहीं पाए।