दर्दनाक हादसा, पटाखों से भरे स्कूटर में विस्फोट, बाप-बेटे की मौत
शुक्रवार, 5 नवंबर 2021 (18:09 IST)
दिवाली के दिन यानी गुरुवार को खुशियों की तैयारी के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें स्कूटर पर लदे पटाखों के फटने से एक शख्स और उसके बेटे की मौत हो गई।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
खबरों के अनुसार, घटना पुडुचेरी-विल्लुपुरम सीमा के पास की है। पिता और पुत्र पटाखों के बंडल के साथ स्कूटर पर सवार थे।
वे स्कूटर से घर की ओर जा ही रहे थे, तभी पटाखों में विस्फोट हो गया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में 3 अन्य लोग भी घायल हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।