रायपुर स्टेशन पर खड़ी स्पेशल ट्रेन में धमाका, 6 CRPF जवान घायल
शनिवार, 16 अक्टूबर 2021 (09:55 IST)
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार सुबह रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में धमाका हुआ। हादसे में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 6 जवान घायल हुए हैं।
यह धमाका स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर खड़ी एक ट्रेन में सुबह 6.30 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि यह धमाका उस समय हुआ जब विस्फोटक पदार्थ को एक कोच से दूसरे कोच ले जाया जा रहा था। इस घटना में घायल हुए 6 जवानों में से एक की हालत गंभीर है।
इस ट्रेन से सीआरपीएफ 211 बटालियन के जवान जम्मू जा रहे थे। इसमें कोई भी सामान्य यात्री नहीं था। ट्रेन को रायपुर से 7.15 बजे रवाना कर दिया गया है।