मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में आदिवासी और मुस्लिम समुदाय के बीच एक मामूली विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। इस संघर्ष में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है।
खबरों के अनुसार, यह मामला रायसेन जिले के सिलबानी के चंदपुरा खमरिया ग्राम का है। शुक्रवार को होली के मौके पर मुस्लिम और आदिवासी समुदाय के युवकों के बीच मामूली कहासुनी हुई थी और लोगों ने उसे आपसी बातचीत से सुलझा भी लिया था।