पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के सोनकर बस्ती निवासी राजेश सोनकर का पुत्र जितेन्द्र (16) पिछले कई दिनों से ऑनलाइन गेम ब्लू व्हेल खेल रहा था। गेम के टास्क के मुताबिक उसने अपने हाथ पर ब्लैड से काटकर मछली की आकृति बना ली। उसके दोस्तों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। घायल छात्र को इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया है।
5 बच्चों के हाथ पर मिले ब्लू व्हेल गेम के निशान : छत्तीसगढ़ के बालोद जिला मुख्यालय स्थित एक स्कूल के 5 बच्चों के हाथों में ब्लू व्हेल गेम जैसे निशान मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मामला बालोद पुलिस के पास पहुंचने के बाद एक स्पेशल टीम ने बच्चों से पूछताछ की है। पुलिस की स्पेशल टीम ने बच्चों को पालकों के पास ले जाकर समझाइश भी दी।