उन्होंने बताया कि हादसे में मल्लाह रजब के 10 साल के बेटे सकील के अलावा तीरथराम (22), विजय (23), राजेश (22) और 16 वर्षीय मगन की नदी में डूबने से मृत्यु हो गई। मल्लाह समेत 3 लोग नदी से सुरक्षित निकल आए। उन्होंने बताया कि डूबे लोगों के शव नदी से निकाल लिए गए हैं। (वार्ता)