Billawar Kathua News : कठुआ जिले के बिलावर इलाके में 3 दिनों से लापता 3 नागरिकों के शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है। इससे पहले इस साल 16 फरवरी को भी बिलावर में 2 नागरिकों की आतंकियों ने हत्या कर दी थी। हालांकि इन 3 मौतों के प्रति फिलहाल पुलिस स्पष्ट तौर पर कुछ कहने को तैयार नहीं है कि उनकी हत्याएं की गई हैं या फिर वे नाले में गिरकर मारे गए हैं। तीनों की पहचान वरुण सिंह (15), पुत्र चमेल सिंह, निवासी देहोटा गांव, योगेश सिंह (32), पुत्र शोरी लाल और दर्शन सिंह (40), दोनों मेहरून गांव के रूप में हुई है। शवों की बरामदगी सेना और पुलिस द्वारा क्षेत्र में शुरू की गई व्यापक तलाशी के बीच हुई है।
पुलिस ने बताया कि कठुआ जिले के बिलावर के लोहाई मल्हार गांव में 6 मार्च की शाम को लापता हुए तीन नागरिकों के शव शनिवार को बरामद किए गए। जिले के लोहाई मल्हार इलाके में सेना तीनों के लापता होने के बाद से ही तलाशी अभियान चला रही थी। हालांकि पुलिस इस एंगल की जांच में अभी भी जुटी है कि तीनों की मौत नाले में डूबने से हुई है या फिर इनकी हत्या की गई है।
तीनों की पहचान वरुण सिंह (15), पुत्र चमेल सिंह, निवासी देहोटा गांव, योगेश सिंह (32), पुत्र शोरी लाल और दर्शन सिंह (40), दोनों मेहरून गांव के रूप में हुई है। शवों की बरामदगी सेना और पुलिस द्वारा क्षेत्र में शुरू की गई व्यापक तलाशी के बीच हुई है। हालांकि बिलावर इलाके में तीन दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए 3 लोगों की तलाश के लिए पुलिस ने अभियान तेज करने का दावा उस समय किया था जब इस मामले को लेकर इलाके के विधायक ने विधानसभा में मांग की थी।
पुलिस के मुताबिक, बिलावर क्षेत्र के मेहरून गांव से लापता हुए लोगों में 15 वर्षीय वरुण सिंह, 32 वर्षीय योगेश सिंह और 40 वर्षीय दर्शन सिंह शामिल हैं। यह तीनों ग्रामीण इलाके के निवासी हैं और बीते 3 दिनों से उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया था।
यह घटना बिलावर जैसे शांतिपूर्ण क्षेत्र के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुकी है। लोग शांति से रहना चाहते हैं, लेकिन इस तरह की घटनाएं चिंताजनक हैं। अगर पुलिस इस मामले को हल नहीं कर पा रही है, तो सेना को बुलाया जाना चाहिए।