नई दिल्ली। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) को एक फर्जी धमकी भरा ईमेल मिला है जिसमें दावा किया गया है कि दिल्ली और तेलंगाना में उसके तीन विद्यालयों को विस्फोटकों से निशाना बनाया जाएगा। ईमेल से हड़कंप मच गया। हालांकि जांच में कुछ नहीं मिला। बताया जा रहा है कि ये विद्यालय दिल्ली के रोहिणी और द्वारका तथा हैदराबाद के समीप मेडचल में स्थित हैं।