UP : भदोही में इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य की गोली मारकर हत्या

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 21 अक्टूबर 2024 (18:37 IST)
UP Crime News : उत्तरप्रदेश के भदोही जिले में एक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य की सोमवार को गोली मारकर हत्या कर दी। प्रधानाचार्य अपने घर से कार में सवार होकर निकले थे तभी मोटरसाइकल सवार 2 अज्ञात युवकों ने कार के टायर पर गोली चला दी। इसके बाद उन्होंने कार के पास पहुंचकर प्रधानाचार्य पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं और हमलावर मौके से फरार हो गए।
 
पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल चौराहे पर स्थित इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य योगेन्द्र बहादुर सिंह (56), अमिलौरी गांव स्थित अपने घर से कार में सवार होकर निकले थे तभी घर से 200 मीटर की दूरी पर पूर्वाह्न करीब 10 बजे मोटरसाइकल सवार 2 अज्ञात युवकों ने कार के टायर पर गोली चला दी।
ALSO READ: उज्जैन में पूर्व पार्षद की गोली मारकर हत्या, प्रॉपर्टी विवाद में गई जान
उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्होंने कार के पास पहुंचकर सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं और हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सिंह को पास के एक सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है और हमलावरों को पकड़ने के लिए टीम ने घेराबंदी की है।
ALSO READ: UP: बांदा में चाचा ने की सजायाफ्ता भतीजे की गोली मारकर हत्या, हत्यारा फरार
कॉलेज के प्रबंधक एवं भारतीय जनता पार्टी के काशी प्रांत के क्षेत्रीय मंत्री आशीष सिंह बघेल ने बताया कि योगेंद्र 1994 से कॉलेज में बतौर शिक्षक तैनात थे और इसी वर्ष 1 जुलाई को उन्हें कॉलेज के प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति दी गई थी।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी