नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली के खान मार्केट में बम रखने का दावा करने वाला फोन कॉल आने से शुक्रवार को इलाके में घबराहट पैदा हो गई। इसके बाद बम निरोधक और श्वान दस्ता घटनास्थल पर पहुंचा।
पुलिस ने बताया कि सुरक्षा अधिकारियों के बीच उस समय खलबली मच गई, जब शुक्रवार सुबह करीब 6.40 बजे एक व्यक्ति ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन किया और दावा किया कि वहां बम रखा गया है।
उन्होंने बताया कि बम निरोधक और श्वान दस्ता इलाके में पहुंचा। जांच के दौरान कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। खरीदारी और खाने-पीने के लिए मशहूर यह बाजार भारत का सबसे महंगा बाजार है। (भाषा)