सोमवार को हुई अंग्रेजी की परीक्षा में प्रश्नपत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर एक पैसेज था जिसमें भीड इक्कठा करने वाला (क्राउड पुलर), वक्ता (स्पीकर), कमल (लोटस), जानबूझकर और हिंसा (डेलीबेट्ररी और वायलेंस) की स्पेलिंग में गलतियां पाई गईं। 50 से 60 शब्दों के गद्य में गुजरात को गुजरत और गुजराती की जगह गुजरती लिखा गया था।