पुलिस ने बताया कि यहां एक बैंक में एक संपर्क प्रबंधक के रूप में कार्यरत डिम्पी गुलाटी अपनी स्कूटी से झज्जर रोड पर स्थित अपने कार्यालय जा रही थी। जब वह विजय नगर पहुंची, अचानक एक व्यक्ति पीछे से आया और उसका पर्स छीनकर भाग गया। पर्स में रूपया, मोबाइल फोन और कुछ दस्तावेज थे।