बिहार में लोहे का पुल टूटा, ट्रैक्टर, ऑटो और बाइक नदी में गिरे

बुधवार, 26 अगस्त 2020 (15:06 IST)
पटना। बिहार में जारी बारिश के बीच नदिया उफान पर हैं। इसी बीच, अररिया जिले के जोकीहाट में एक लोहे का पुल टूट गया। इससे नदी में कुछ वाहन भी गिर गए। 
 
जानकारी के मुताबिक जोकीहाट में बकरा नदी पर बने लोहे के पुल का एक हिस्सा टूट गया। अररिया के सर्किल ऑफिसर अशोक कुमार के मुताबिक इस हादसे में एक ट्रैक्टर, ऑटो और बाइक नदी में गिर गई। 
 
उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर और बाइक सवार को पानी से निकाला जा चुका है, वहीं ऑटो में सवार लोगों का अभी तक कोई पता नहीं चला है। एनडीआरएफ की टीम को बचाव कार्य के लिए बुलाया गया है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी