बुराड़ी कांड में फिर बड़ा खुलासा, रजिस्टर में लिखा- नहीं देख सकेंगे अगली दिवाली, सामने आया बाबा का एंगल
रजिस्टर में 11 नवंबर, 2017 की तारीख में ललित ने परिवार के कुछ हासिल करने में विफल रहने के लिए किसी की गलती का जिक्र किया है। उसमें कहा गया है कि धनतेरस आकर चली गई। किसी की पुरानी गलती की वजह से कुछ प्राप्ति से दूर हो। अगली दीवाली न मना सको। चेतावनी को नजरंदाज करने की बजाय गौर किया करो।