अजब-गजब : चोरी का सामान लेकर थाने पहुंची भैंस

मंगलवार, 27 सितम्बर 2016 (14:33 IST)
जयपुर। चोरों ने भैंस चुराई और चम्बल नदी से होकर मध्यप्रदेश जाने के लिए निकले। भैंस दोनों चोरों के मोबाइल, कपड़े, पर्स और जूते चप्पल लेकर मध्यप्रदेश के अम्बा माता थाने में पहुंच गई, लेकिन दोनों चोरों का कुछ पता नहीं है।
राजस्थान के धौलपुर जिले के ढिहौली पुलिस थाने में पदस्थ एएसआई और मामले की जांच कर रहे शिवशंकर त्यागी ने बताया कि अतरोली गांव से भैंस चुराने के बाद दोनों आरोपियों ने चंबल नदी से मध्यप्रदेश जाने की योजना बनाई। उन्होंने अपने दो मोबाइल, पर्स, कपड़े और जूते प्लास्टिक की थली में डालकर भैंस के सींग से थली बांध दी ताकि सामान सुरक्षित रहे।
 
दोनों चोर भैंस की पूंछ पकड़ कर नदी के करीब आधा किलोमीटर दूरी का फासला तय करने के लिए आगे बढ़े। भैंस चम्बल को पार कर अम्बा थाने के कुठाला गांव में पहुंच गयी। गांववालों ने भैंस और उसके सींग पर बंधी थली को देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने थली में मोबाइल और अन्य सामान देखा।
 
त्यागी ने बताया कि ग्रामीणों और मध्य प्रदेश पुलिस की सूचना पर राजस्थान पुलिस मध्य प्रदेश के कुठाला गांव गई और भैंस को बरामद किया। भैंस के सींग पर बंधी थली में से मिला सामान अम्बा माता थाने के टीआई ए के खनेजा को सौंप कर चुराई गई भैंस बरामद कर थाने ले आया गया।
 
ढिहौली थाने में भैंस के मालिक ने गत 23 सितंबर को भैंस चोरी होने की शिकायत दी थी। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने भैंस अस्थायी तौर पर मालिक को सुपुर्द कर दी है। भैंस चुराने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपी चम्बल में बह गए या कहा है फिलहाल इस बारे में कुछ कहना मुश्किल है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें