इंटरनेट, स्कूल-कॉलेज बंद : घटना के बाद उदयपुर में तनाव का माहौल हो गया और कई जगहों पर आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं शुरू हो गई। उपद्रवियों ने कई कारों को आग के हवाले कर दिया. हालात को देखते हुए पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी है और शनिवार रात 10 बजे तक इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है। अगले आदेश तक सभी (निजी और सरकारी) स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। घटना की निगरानी खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कर रहे हैं। (प्रतीकात्मक चित्र)