भारी बारिश में नाले में फंसी बस, छ‍त पर चढ़े यात्री, इस तरह बची जान

बुधवार, 19 जून 2019 (14:58 IST)
चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ शहर में मंगलवार रात आठ इंच बरसात होने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। भारी बरसात से शहर में नाले उफान पर आ गए, जिससे शहर में प्रवेश के सभी मार्ग अवरूद्ध हो गए।
 
इस दौरान कपासन मार्ग पर बोदियाने नाले का पानी सड़क पर आ गया और इसमें इंदौर से जोधपुर जा रही एक यात्री बस फंस गई। सभी यात्री बस की छत पर चढ़ गए। प्रशासन को जानकारी मिलने पर बचाव दल मौके पर पहुंचा और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। शहर में रात को घरों में करीब एक फुट तक पानी भर गया। 
 
प्री मानसून की भारी बारिश से एक तालाब में अचानक पानी की आवक बढ़ने से डेढ़ सौ से अधिक भेड़ों की मौत हो गई जबकि शहर में प्रवेश के कई रास्ते अवरूद्ध हो गए। 
 
चित्तौड़गढ जिले में पिछले चार दिनों से विभिन्न जगहों हो रही बरसात ने मंगलवार रात को तेज हो गई और जिले के कई तहसील क्षेत्रों में चार इंच से अधिक बरसात हुई।

आज सुबह आठ बजे समाप्त तक पिछले चौबीस घंटों के दौरान चित्तौड़गढ़ तहसील में 195 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई जबकि सबसे कम भैंसरोड़गढ़ में 30 मिमी बारिश हुई जबकि कपासन में 114 मिमी दर्ज की गई।

जिले के सबसे बड़े गंभीरी बांध पर 90 मिमी, बस्सी बांध पर 74 मिमी एवं कपासन तालाब पर 107 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई।
  
  

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी