बस में करंट फैलने से हड़कंप, 2 यात्रियों की मौत

गुरुवार, 14 सितम्बर 2017 (12:53 IST)
बीकानेर। बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ क्षेत्र में बुधवार देर रात लोक परिवहन की एक बस बिजली के तार के संपर्क में आ गई जिससे करंट लगने के कारण 2 यात्रियों की मौत हो गई।
 
अनूपगढ़ के पुलिस उपाधीक्षक सोहना राम के अनुसार अनूपगढ़-नाहरावाली सड़क पर राधा स्वामी सत्संग डेरे के पास बिजली के तार के संपर्क में आने से बस में आग लग गई। करंट और आग लगने से परमा राम (70) और रामलाल नायक (35) की मौके पर ही मौत हो गई।
 
उन्होंने बताया कि बस में सवार अन्य लोग समय रहते बस से उतर गए, उन्हें हल्का करंट भी लगा लेकिन वे झुलसने से बच गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी