Andhra Pradesh fire in bus : आंध्र प्रदेश के कुरनूल में एक दिल दहला देने वाले हादसे में यात्रियों से भरी बस में आग लग गई। आग की वजह से बस का दरवाजा भी जाम हो गया। कई यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही इस बस में 42 यात्री सवार थे। हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है कि ड्राइवर लोगों को बचाने के बजाय घटना स्थल से भाग गया।
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, कुरनूल जिले के चिन्ना टेकुर गांव के पास हुई भीषण बस आग दुर्घटना के बारे में जानकर मुझे गहरा सदमा पहुंचा है। मेरी हार्दिक संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। सरकारी अधिकारी घायलों और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करेंगे।