हालांकि, कांग्रेस के प्रभाकर पाण्डेय भी जीत के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं लेकिन लड़ाई भाजपा और सपा में ही देखी जा रही है। इस क्षेत्र में कुल 3,08,917 मतदाता हैं। विधानसभा के आम चुनाव 2017 में भाजपा प्रत्याशी मथुरा पाल को 87889, बसपा प्रत्याशी महेन्द्र कटियार बब्लू को 49776 एवं सपा प्रत्याशी सीमा सिंह सचान को 42,010 मत मिले थे।
उपचुनाव में भाजपा ने दिवंगत विधायक मथुरा पाल के पुत्र अमित पाल को प्रत्याशी बनाया है। पार्टी को विश्वास है कि अमित को सहानुभूति का लाभ भी मिलेगा। आम चुनाव में सपा और कांग्रेस का गठबंधन था लेकिन कांग्रेस ने उपचुनाव में प्रभाकर पाण्डेय को अपना उम्मीदवार घोषित किया हैं। सपा, भाजपा, कांग्रेस के अलावा कुल 11 प्रत्याशी मैदान में हैं।
सिकन्दरा विधानसभा क्षेत्र यमुना और सेंगूर नदी के किनारे स्थित है। पहले यह क्षेत्र कुर्मी बहुल माना जाता था लेकिन नए परिसीमन में भांल, जैसलपुर, दमनपुर, बेहमई, खोजारामपुर, बैना, पिल्होरा, जैनपुर, आकासू, कपासी, मंडेमऊ, ठेनामऊ जैसे राजपूत गांव के शामिल होने से इस क्षेत्र का जातिगत समीकरण बदल गया।
क्षेत्र में राजपूत, कुर्मी, निषाद, कुशवाहा, पाल जाति की आबादी 30 से 45 हजार के बीच है। कोरी व ब्राह्मण जाति भी 15-20 हजार की संख्या में हैं। इस क्षेत्र में निषाद व कश्यप की संख्या 36 हजार से अधिक है।
उन्होंने बतौर सपा प्रत्याशी नामांकन भी कर दिया था लेकिन नामांकन के अंतिम दिन 04 दिसम्बर को फिर से सीमा सचान को उम्मीदवार घोषित कर दिया गया जिससे सचान व कटियार समर्थकों में मार-पीट भी हो गई और पवन कटियार निर्दल प्रत्याशी के रूप में भी नामांकन पत्र दाखिल कर दिए लेकिन नाम वापसी के अंतिम दिन इनके नाम वापस लिए जाने से सपा को राहत की सांस मिली है।